Indian Cricketers Who Got Divorced:

Indian Cricketers Who Got Divorced: करियर की पीक पर लड़खड़ा गई इन भारतीय क्रिकेटरों की पारी, जब पत्नी से हुआ तलाक, दूसरी शादी कर हुए खुशहाल

Indian Cricketers Who Got Divorced: करियर की पीक पर लड़खड़ा गई इन भारतीय क्रिकेटरों की पारी, जब पत्नी से हुआ तलाक, दूसरी शादी कर हुए खुशहाल

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2024 / 03:41 PM IST
,
Published Date: June 1, 2024 3:41 pm IST

नई दिल्‍ली: Indian Cricketers Who Got Divorced  IPL 2024 खत्म होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और त्योहार आने वाला है, जी हां कल से यानि 2 जून से T20 World Cup 2024 का शानदार आगाज होने वाला है। T20 World Cup 2024 क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। लेकिन IPL 2024 और T20 World Cup 2024 के बीच एक भारतीय क्रिकेटर है जो बेहद सुर्खियों में है, वो है हार्दि​क पांड्या। हार्दि​क पांड्या और नताशा की तलाक की खबरें इन दिनों जमकर चर्चा में है। हालांकि दोनों की ओर से अभी तक इस संबंध में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। ये बातें तो खैर चर्चा की है, लेकिन कई भारतीय क्रिकेटर ऐसे भी है जो तलाक का दंश झेल चुके हैं, इनमें एक नाम तो उस खिलाड़ी का भी है जिसने सचिन तेंदुलकर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। तो चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन हैं वो प्लेयर जिनका पत्नी के साथ हो गया तलाक।

Read More: Pakistan On PoK: ‘पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है POK’, शहबाज सरकार ने कोर्ट में बताया विदेशी इलाका 

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी

Indian Cricketers Who Got Divorced  टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने करियर के पीक में ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से शादी कर ली थी। लेकिन शादी के करीब 10 साल बाद शिखर धवन और आयशा का तलाक हो गया। कहा जाता है कि शादी कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। आयशा और शिखर ने साल 2012 में शादी की और अब दोनों का एक लड़का भी है, जिसका जोरावर नाम है। धवन ने आरोप लगाए थे कि आयशा कई साल तक उनके बेटे जोरावर के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहीं और भारत आने से लगातार इंकार करती रहीं।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Live Update: भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने किया मतदान, किया जीत का दावा

मो. अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी

क्रिकेट के मैदान से सियासी गलियारे तक का सफर तय करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने दौर के वंडरबॉय कहलाते थे। 1980 के दशक में मो. अजहरुद्दीन के नाम सुनते ही विरोधी टीम के खिलाड़ियों के हाथ पांव फूलने लगते थे। स्‍वभाव से शर्मीले अजहर ने अपने पहले तीन टेस्‍ट में शतक जड़कर ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब तक नहीं टूटा है। इस दौर में क्रिकेट के मैदान में अजहर की तूती बोलती थी। इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू करने के सात साल बाद अजहर ने नौरीन से निकाह कर लिया, जिसके बाद उनके दो बेटे हुए। सफलता की ऊंचाई चढ़ते हुए अजहर बाद में टीम इंडिया के कप्‍तान बने लेकिन इस दौरान क्रिकेट के साथ जुड़े ग्‍लैमर के ‘भंवर’ में फंस गए। हर जगह अजहर और संगीता बिजलानी के अफेयर के चर्चे होने लगे। कुछ समय बाद अजहर ने संगीता बिजलानी के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी और नौरीन से तलाक लेकर संगीता के साथ शादी कर ली। करीब 16 साल तक दोनों साथ रहे लेकिन 2010 में अजहर और संगीता का भी तलाक हो गया।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Live Update: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया मतदान, कहा- ‘मोदी सरकार के काम सिर चढ़कर बोलते हैं’

DK को पहली पत्‍नी से मिली बेवफाई

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का पहला विवाह 2007 में निकिता से हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद निकिता के टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और तमिलनाडु टीम में DK के सहयोगी मुरली विजय (Murali Vijay) से अफेयर की बात सामने आई। इससे दिनेश कार्तिक और मुरली विजय की दोस्‍ती में दरार आई। पत्‍नी के विवाहेतर संबंध से नाराज DK ने 2012 में निकिता को तलाक देकर उसकी मुरली विजय से शादी का रास्‍ता साफ कर दिया। 2015 में दिनेश कार्तिक ने स्‍क्‍वैश प्‍लेयर दीपिका पल्‍लीकल (Deepika Pallikal) से विवाह किया और दूसरी शादी से उनके जुड़वा बेटे हैं।

Read More: Aaj ka Petrol Ka Rate: पेट्रोल 4.74 रुपए हुआ सस्ता, डीजल के दाम में भी 3.86 रुपए की कटौती, आज से लागू हो जाएगा नया रेट

श्रीनाथ को झेलना पड़ा तलाक का दंश

अपनी धारदार बॉलिंग से विरोधी टीम के खिलाड़ियों की गिल्लियां उड़ाने वाले जवागल श्रीनाथ ने दो शादियां की। श्रीनाथ ने वर्ष 1999 में ज्‍योत्‍सना के साथ विवाह किया था, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और तलाक हो गया। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया और तलाक के बाद ‘श्री’ ने माधवी के साथ ‘दूसरी पारी’शुरू की है। भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक श्रीनाथ ने 67 टेस्‍ट में 236 और 229 वनडे में 315 विकेट हासिल किए है।

Read More: Rohit Sharma Record In T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने को तैयार है रोहित शर्मा, 37 रन बनाते ही अपने नाम करेंगे ये महारिकॉर्ड 

एक्‍ट्रेस के यॉर्कर में बोल्ड हुए बॉलर मनोज प्रभाकर

मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) की पहचान भारत के प्रतिभावान लेकिन विवादित क्रिकेटर के तौर पर होती है। प्रभाकर की गेंदों में ज्‍यादा गति नहीं थी लेकिन वे इसे विकेट के दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर थे। अपनी स्‍लोअर और डीप इन स्विंगर पर उन्‍होंने खूब विकेट लिए। रिवर्स स्विंग कराने के अलावा यॉर्कर फेंकने में भी प्रभाकर माहिर थे। कपिल देव का करियर जब ढलान पर था तब प्रभाकर ने टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज की जिम्‍मेदारी निभाई। वे उपयोगी बल्‍लेबाज भी थे और कई मैचों में भारत की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्‍लेबाजी की भी शुरुआत की। 39 टेस्‍ट में 96 और 130 वनडे में 157 विकेट लेने वाले प्रभाकर ने 1986 में संध्‍या से विवाह किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस फरहीन के साथ अफेयर को लेकर उनके वैवाहिक जीवन में खटास आई और 2008 में उनकी पत्‍नी संध्‍या ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी। तलाक के बाद प्रभाकर ने फरहीन (Farheen) के साथ विवाह किया। बता दें, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस फरहीन 1990 के दशक में आई जान तेरे नाम, सैनिक, साजन का घर, दिल की बाजी और तहकीकात जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं।

Read More: Gujarat Road Accident : दर्दनाक हादसा… आपस में भिड़ी दो बस, मौके पर ही 3 लोगों की मौत कई घायल

सचिन के करीबी दोस्त की तबाह हो गई जिंदगी

1993 में इंटरनेशनल क्रिकेट के मैदान में कदम रखने वाले विनोद कांबली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेहद करीबी माने जाते हैं। दोनों ने स्‍कूली क्रिकेट में शारदाश्रम के लिए खेलते हुए इन दोनों ने 664 रन की अविजित साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि विनोद कांबली का करियर सचिन से बहुत पहले खत्म हो गया था, क्योंकि वो जिंदगी के भंवर में फंसकर शराब पीने के आदि हो चुके थे। 1998 में पुणे के एक होटल में बतौर रिसेप्‍शनिस्‍ट काम करने वाली नोएला लुईस के साथ उन्‍होंने विवाह किया लेकिन जल्‍द ही तलाक हो गया। इसके बाद साल 2010 में कांबली ने फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट के साथ दूसरा विवाह किया है।

Read More: Health Tips In Summer: गर्मी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, नहीं होगी Low BP की समस्या… 

मोहम्मद शमी और हसीन जहां

भरतीय टीम के नंबर वन गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी पत्नी हसीन जहां के साथ लंबे समय से अनबन चल रही है। फिलहाल साल 2018 से दोनों अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के जवाब में शमी का कहना था कि ये सभी आरोप झूठे हैं और यह सब उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है। फिलहाल दोनों का मामला कोर्ट में लंबित है। बता दें कि हसीन जहां ने यहां तक कि शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे, लेकिन BCCI द्वारा बैठाई गई जांच समिति ने उन्हें क्लीन चिट दी थी।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Live Update : TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने किया मतदान, कहा- ‘पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है’ 

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो