कपिला के बीमार होने से वियतनाम ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त |

कपिला के बीमार होने से वियतनाम ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

कपिला के बीमार होने से वियतनाम ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 01:23 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 1:23 pm IST

हो ची मिन्ह सिटी, 14 सितंबर (भाषा) ध्रुव कपिला के बीमार हो जाने के कारण उनकी और तनीषा क्रैस्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को शनिवार को यहां अपने सेमीफाइनल मैच से हटना पड़ा जिससे वियतनाम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती भी समाप्त हो गई।

कपिला और क्रैस्टो की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सेमीफाइनल में अदनान मौलाना और इंदाह काह्या सारी जमील की इंडोनेशियाई जोड़ी का सामना करना था। लेकिन कपिला को बुखार और पीठ में दर्द के कारण भारतीय जोड़ी को इस मैच से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कपिला ने पीटीआई से कहा, ‘‘टूर्नामेंट के पहले दिन से ही मेरी तबीयत ठीक नहीं है। कल के मैच के बाद स्थिति खराब हो गई। बुखार कम नहीं हो रहा था और मेरी पीठ में ऐंठन थी। चिकित्सक से परामर्श के बाद हमने मैच से हटने का फैसला किया।’’

कपिला और क्रैस्टो अब दो चैलेंजर प्रतियोगिताओं बेंडिगो इंटरनेशनल (9-13 अक्टूबर) और सिडनी इंटरनेशनल (16-20 अक्टूबर) में हिस्सा लेंगे।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers