विश्व जूनियर टीम स्क्वाश में भारतीय लड़कों का सामना इंग्लैंड से |

विश्व जूनियर टीम स्क्वाश में भारतीय लड़कों का सामना इंग्लैंड से

विश्व जूनियर टीम स्क्वाश में भारतीय लड़कों का सामना इंग्लैंड से

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2024 / 11:08 AM IST
,
Published Date: July 23, 2024 11:08 am IST

ह्यूस्टन, 23 जुलाई ( भाषा ) भारतीय लड़कों ने विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप में पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2 . 0 से हराया जबकि लड़कियों की टीम इंग्लैंड से इसी अंतर से हार गई ।

लड़कों की टीम का सामना पांचवें स्थान के लिये इंग्लैंड से होगा जबकि लड़कियों की टीम सातवें स्थान के लिये हांगकांग से खेलेगी ।

लड़कों की टीम में शौर्य बावा ने कोनोर एर्ल को 12 . 10, 7 . 11, 11 . 6, 11 . 7 से हराया जबकि अयान वाजिराली ने जुडा फिलिप्स को 11 . 4, 11 . 4, 11 . 8 से हराया ।

लड़कियों की टीम में शमीना रियाज इंग्लैंड की एमेली हावर्थ से 8 . 11, 4 . 11, 10 . 12 से हार गई जबकि उन्नति त्रिपाठी को एमिली कूचेर पोर्टर ने 11 . 8, 14 . 12, 11 . 4 से हराया ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)