Badminton Asia Team Championships 2024 : भारत ने रचा इतिहास..! पहली बार जीता एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब, अनमोल खरब के प्रदर्शन से चौंके दर्शक

India won Badminton Asia Team Championships 2024: अनमोल ने मैच के बाद कहा, ''मैं बहुत खुश हूं कि हमने स्वर्ण पदक जीता है।

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 08:08 PM IST

India won Badminton Asia Team Championships : नई दिल्ली। भारत खेलों की दुनिया में लगातार अपना परचम लहरा रहा है। इस बीच, एक बार फिर भारत ने पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में महिला वर्ग का ख़िताब जीतकर पूरी दुनिया का चौंका दिया है। इस चैंपियनशिप की स्टार 17 वर्षीय अनमोल खरब रही। अनमोल खरब ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में महिला वर्ग का ख़िताब जिताया।

read more : Sajjan Singh Verma on Kamal Nath Joining BJP : सज्जन सिंह वर्मा ने की कमलनाथ से मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने वाली अटकलों के बीच कर दिया बड़ा खुलासा 

India won Badminton Asia Team Championships : युवा अनमोल खरब ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से पराजित करके इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। भारत ने इससे पहले इस प्रतियोगिता में दो पदक जीते थे। भारतीय पुरुष टीम ने 2016 और 2020 में कांस्य पदक हासिल किए थे।

 

अनमोल ने मैच के बाद कहा, ”मैं बहुत खुश हूं कि हमने स्वर्ण पदक जीता क्योंकि यह पहली बार है जब भारत बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत रहा है।” उन्होंने कहा, ”यह बड़ी चीज है क्योंकि यहां इतिहास रचा गया है। कल (सेमीफाइनल जीत के बाद) भारत में सब ‘क्रेजी’ हो गये थे क्योंकि जापान और चीन जैसे ‘पावरहाउस’ को हराना इतनी बड़ी बात है। आज भारत में और टीम में भी धूम से जश्न मनेगा।” अनमोल ने कहा, ”मैं अपना शत प्रतिशत देना चाहती थी क्योंकि मुझ पर कोई भी दबाव नहीं था। हमें पांचवां मैच जीतने का भरोसा था।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp