टीम इंडिया ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए इकलौते टी20 और दौरे के अंतिम मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम का दौरे के सभी मैच 9-0 से क्लीन स्वीप कर दिया, इसी के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 171 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट गंवा कर 174 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।