दिल्ली: दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भी टीम इंडिया ने मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दर्ज की हैं। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों के बड़े अंतर से हराया है। (India won 2nd t20 Against Bangladesh in Delhi) भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और मेहमान टीम के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन बांग्लादेश 20 ओवर के खत्म होते तक 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने तीन मुकाबलों के इस टी-20 सीरीज पर भी कब्ज़ा जमा लिया है। इस मैच में भारत के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने तूफानी खेल दिखाया और महज 34 गेंदों पर 74 रनों की धुंआधार पारी खेली। नितीश ने दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया और 23 रन देकर बांग्लादेश के दो अहम् विकेट भी चटकाएं। इस श्रृंखला का अगला और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में 12 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन खेला जाएगा। (India won 2nd t20 Against Bangladesh in Delhi) मुकाबला नीचे लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा स्कोरकार्ड..
Delight in Delhi! 🥳#TeamIndia register a 86-run win in the 2nd T20I and seal the series 2⃣-0⃣
Scorecard – https://t.co/Otw9CpO67y#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KfPHxoSZE4
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
शाह और शेलार के विकल्प का चुनाव 12 जनवरी को…
54 mins ago