Team India 2025 Cricket Calendar || भारतीय टीम के प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज

Team India 2025 Cricket Calendar: चरम पर होगा टेस्ट सीरीज का रोमांच.. अक्टूबर में विंडीज तो नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका की टीम आएगी भारत..

भारत अक्टूबर में टेस्ट श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज, नवंबर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 6:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 12 साल बाद भारत में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेलेगा।
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में दो टेस्ट, तीन वनडे, पांच टी20।
  • आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत।

Team India 2025 Cricket Calendar : कोलकाता: भारत इस साल अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 12 साल के अंतराल के बाद वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर में सभी प्रारूपों के दौरे के लिए आएगी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ‘पीटीआई’ को बताया कि भारत दो अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में विंडीज से भिड़ेगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।

Read Also: पदार्पण कर रही अल्फिया और मनदीप ने बैडमिंटन में स्वर्ण जीता, पैरालंपिक खिलाड़ियों का दबदबा जारी

वेस्टइंडीज का भारत का पिछला टेस्ट दौरा 2013-14 में हुआ था, जो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था।। कैरेबियाई टीम का भारत का पिछला दौरा 2022 में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए हुआ था।

Team India 2025 Cricket Calendar : वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत आएगी। टी20 श्रृंखला से दोनों टीमों को अगले वर्ष भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी का मौका मिलेगा। शुक्ला ने यहां कहा, ‘‘पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।’’ यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है। यह शहर पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है।

टेस्ट मैचों के बाद, पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा, जबकि रायपुर तीन दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला टी20 मैच नौ दिसंबर को खेला जाएगा, इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे। भारत इस साल सितंबर में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा।

Read Also: जिम्नास्ट प्रणति नायक ने एफआईजी विश्व कप के वॉल्ट फाइनल में कांस्य पदक जीता

Team India 2025 Cricket Calendar : शुक्ला ने कहा, ‘‘तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं लेकिन विजाग में पहला मैच खेला जाएगा और अन्य स्थानों में गुवाहाटी, मुल्लांपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम और इंदौर शामिल हैं। फाइनल के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है।’’

1. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2025 में टेस्ट सीरीज कब और कहां खेली जाएगी?

👉 भारत दो अक्टूबर को मोहाली में पहला टेस्ट और 10 अक्टूबर को कोलकाता में दूसरा टेस्ट खेलेगा।

2. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2025 में कितने मैच खेले जाएंगे?

👉 दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा।

3. 2025 में भारत में होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के मैच कहां खेले जाएंगे?

👉 विजाग, गुवाहाटी, मुल्लांपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम और इंदौर संभावित स्थान हैं।