आउट होने से पहले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 6 हजार रन, 77 रन की आकर्षक पारी खेली | Pujara completed 6 thousand runs in Test cricket before being dismissed Attracted 77 runs

आउट होने से पहले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 6 हजार रन, 77 रन की आकर्षक पारी खेली

आउट होने से पहले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 6 हजार रन, 77 रन की आकर्षक पारी खेली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: January 11, 2021 4:18 am IST

सिडनी, 11 जनवरी ( भाषा ) । भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को चाय तक पांच विकेट पर 280 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- रजनीकांत के समर्थक उतरे सड़कों पर, राजनीति में आने की मांग को लेकर ल…

चाय के समय हनुमा विहारी चार जबकि रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर खेल रहे थे। ऋषभ पंत ने 97 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 77 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- सेक्स के दौरान युवक के गले में बांधी रस्सी, दम घुटने से मौत, 13 जनव…

ऑस्ट्रेलिया के 407 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत को अब भी जीत के लिए 127 रन की दरकार है।

स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बने। अपना 80वां मैच खेल रहे पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यह उपलब्धि हासिल की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी।

आईसीसी ने लिखा, ‘‘चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने। कितने शानदार बल्लेबाज हैं वह।’’

पुजारा से पहले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ टेस्ट क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं।