श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है. भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 250 से रन से ज्यादा बना लिया है. मुरली विजय के चोटग्रस्त होने के कारण दौरे से बाहर होने और राहुल के वायरल फीवर से पीड़ित होने के कारण भारत के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत अभिनव मुकुंद ने की. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर नुवान प्रदीप ने फेंका जिसमें चार रन बने. पारी के तीसरे ओवर में प्रदीप की गेंद पर शिखर ने पारी का पहला चौका लगाया.पारी के सातवें ओवर में ही कप्तान हेराथ ने ऑफ ब्रेक बॉलर दिलरुवान परेरा को गेंदबाजी पर उतारा.
आठवें ओवर में अभिनव मुकुंद (12रन, दो चौके) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा जिन्हें नुवान प्रदीप की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला ने कैच किया. पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिरा. मुकुंद के आउट होने के बाद धवन और पुजारा की जोड़ी ने स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया. कप्तान हेराथ ने आक्रमण पर आते हुए भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपने बाउंस से परेशानी जरूर की लेकिन वे इस साझेदारी को तोड़ नहीं पाए.