नई दिल्ली: 13 जुलाई से भारत (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka)के बीच होने वाले टूर्नामेंट पर कोरोना का ग्रहण लग सकता है। दरअसल श्रीलंका टीम के सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते टूर्नामेंट 17 जुलाई तक स्थगित की जा सकती है। इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगूली ने दी है।
दरअसल बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और सदस्य इससे संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद दोनों को क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि 13 जुलाई से 5 जुलाई तक इस दौरे में टीम इंडिया 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
India-Sri Lanka ODI series likely to be postponed to July 17, due to COVID19 cases in the Sri Lankan camp: BCCI president Sourav Ganguly to ANI
(file photo) pic.twitter.com/PJzuhEY0rN
— ANI (@ANI) July 9, 2021
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और पंजाब एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
14 hours agoबीसीसीआई ने उच्च न्यायालय को दो सप्ताह में पुलिस को…
16 hours ago