वाशिंगटन: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट के दीवाने देशों की बड़ी प्रवासी आबादी की उपस्थिति ने ऐसा लगता है कि अमेरिका में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र का एक नया आयाम खोल दिया है। बिहार के भारत-अमेरिकी दंपत्ति द्वारा स्थापित फ्लोरिडा स्थित क्रिकेटबस्टर भारतीय-अमेरिकी और क्रिकेट खेलने वाले देशों के लोगों के बीच इस ‘क्रिकेट की दीवानगी’ को भुनाने की कोशिश कर रहा है। (india vs pakistan match online ticket) कंपनी लोगों को अनुकूल यात्रा पैकेज की पेशकश कर रही है जिसमें आधिकारिक मैच टिकट, होटल, उड़ानें, क्रूज और अंतरराट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट और दुनिया की टी20 लीग के कई अन्य आकर्षण शामिल हैं।
क्रिकेटबस्टर के मुख्य परिचालन अधिकारी विन्नी कुमार ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम यहां खेल ई-कॉमर्स विकसित कर रहे हैं। हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मंजूरी मिल गई है। हमें पैकेज बेचने का अधिकार है। (क्रिकेट मैच के) टिकट भी पैकेज में शामिल हैं। हम एक अनुभव तैयार कर रहे हैं।’’ विन्नी ने अपनी पत्नी रश्मि कुमार के साथ मिलकर कुछ साल पहले इस कंपनी की स्थापना की। पिछले साल भारत में हुए क्रिकेट विश्व कप से क्रिकेटबस्टर आईसीसी की आधिकारिक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (ओटीए) है।
विन्नी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ इतना नहीं है कि आप टिकट खरीद रहे हैं या स्टेडियम आ रहे हैं। मान लीजिए कि आप न्यूयॉर्क जा रहे हैं क्योंकि इस साल वहां भारत-पाकिस्तान मैच है… आप नहीं जानते कि आपको किस होटल में रुकना है, आप स्टेडियम से कितनी दूर रहेंगे और आप न्यूयॉर्क में कौन से अन्य स्थलों पर जाना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तो हमारे पास एक पैकेज है जिसमें एक आधिकारिक मैच टिकट है, जो मिलना आसान नहीं है। (india vs pakistan match online ticket) इसके अलावा हम आपको सही होटल, राज्यों के बीच सफर में भी मदद कर सकते हैं।’’ कुमार दंपत्ति ने 2019 में इस कंपनी की स्थापना की लेकिन इसके बाद जल्द ही कोविड-19 का प्रकोप देखने को मिला। हालांकि क्रिकेटबस्टर को 2021 में दुबई में अपना पहला टूर्नामेंट मिला और कंपनी अमेरिका से लगभग 500 प्रशंसकों को यूएई लेकर गई।
Follow us on your favorite platform: