india-vs-england-5th-test-match-report-india-loss-series

Ind Vs Eng: एजबेस्टन टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, 377 रन भी नहीं बना सकी टीम, इंग्लैंड से सीरीज 2-2 से ड्रॉ

Ind Vs Eng: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: July 5, 2022 5:00 pm IST

Ind Vs Eng: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। यहां पर खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है। टीम इंडिया 377 रन भी नहीं बना पाई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

378 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की पारियां खेली। दोनों ने यहां पर शतक जड़ा और टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए जो 7 विकेट चाहिए थे, उसमें एक भी सफलता नहीं मिलने दी, जो रूट ने 142 और जॉनी बेयरस्टो ने 114 रनों की पारी खेली।

Read more :  ‘मानवीय गलती’ के लिए BAC तकनिकी समिति ने पीवी सिंधू से मांगी माफी, अधिकारी ने लिखा पत्र 

इंग्लैंड ने चौथी पारी में 378 रनों का स्कोर हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और पांच मैच की सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर दिया है. 15 साल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने का जो सपना सजाए हुए भारतीय टीम एजबेस्टन में पहुंची थी, वह अब चकनाचूर हो गया है। दोनों की धुआंधार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सिर्फ 77 ओवर में ही 378 का टारगेट पा लिया, इस दौरान इंग्लैंड का रनरेट करीब पांच का रहा।  ये पहली बार हुआ है जब भारत ने विरोधी टीम को 350 से अधिक का टारगेट दिया हो और उसके बाद भी मैच गंवा दिया हो।

जॉनी ने बिगाड़ लय

पहली पारी में इंग्लैंड ने 284 का स्कोर बनाया था और भारत से 132 रनों से पिछड़ गई, लेकिन इस पहली पारी में भी इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो स्टार बन गए। शुरुआत में स्ट्रगल कर रहे जॉनी बेयरस्टो की विराट कोहली से लड़ाई क्या हुई, उनका गेम ही बदल गया. इसके बाद उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ दिया, बेयरस्टो ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी जड़ी।

Read more :  HDFC के विलय को भारतीय रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी, नेटवर्थ होगी करीब इतने करोड़… 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का पूरा हाल

• पहला टेस्ट- नॉटिंघम- ड्रॉ
• दूसरा टेस्ट- लॉर्ड्स- भारत 151 रनों से जीता
• तीसरा टेस्ट- लीड्स- इंग्लैंड पारी और 76 रन से जीता
• चौथा टेस्ट- द ओवल, भारत 157 रनों से जीता
• पांचवां टेस्ट- एजबेस्टन, भारत 7 विकेट से हारा

एजबेस्टन टेस्ट का पूरा हाल

भारत पहली पारी- 416 रन, ऋषभ पंत 146, रवींद्र जडेजा 104
इंग्लैंड पहली पारी- 284 रन, जॉनी बेयरस्टो 106 रन
भारत दूसरी पारी- 245 रन, चेतेश्वर पुजारा 66, ऋषभ पंत 57
इंग्लैंड दूसरी पारी- 378/3 रन, जो रूट 142, जॉनी बेयरस्टो 114

और भी हैं अपडेट खबरें…

 
Flowers