India News Today 19 March Live Update : भोपाल । राज्य के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश का असर राजधानी भोपाल सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी दिख रहा है। बारिश के संबंध में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था। अगले 2 दिन बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 18-20 मार्च के बीच बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि होने जा रही है। इसके अलावा, 18-19 मार्च को मध्य भारत, पश्चिम भारत और दक्षिण भारत में भी बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। 19-22 मार्च के दौरान नॉर्थईस्ट राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।