विशाखापट्टनम: India vs Australia 1st T20 Highlights World Cup 2023 के फाइनल मुकबाले में मिली हार का टीम इंडिया ने बदला ले लिया है और इस बदले का सबसे बड़ा श्रेय जाता है सूर्य कुमार यादव, इशांत किशन ओर रिंकू सिंह को। इस जीत के बाद जहां सूर्य कुमार यादव की जमकर तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर लोग रिंकू सिंह की भी जमकर सराहना कर रहे हैं। युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऐसे ही एक मौके को भुनाकर दिखाया है। बता दें कि रिंकू सिंह उस वक्त चर्चा में आए थे जब आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रूख ही बदल दिया था। ऐसा ही कुछ कल के मैच में भी देखने को मिला।
India vs Australia 1st T20 Highlights विशाखापट्टनम में टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बेहद रोमांचक अंदाज में बिल्कुल आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया। बिल्कुल आखिरी ओवर तक गए इस मुकाबले में कुल 417 रन बने। जॉश इंग्लिस ने धुआंधार शतक जमाया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 80 रन कूटे, जबकि इशान किशन ने भी तेजी से 58 रन बनाए। आखिर में रिंकू सिंह ने सिर्फ 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी से सारी महफिल लूट ली।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रनों का जबरदस्त स्कोर बनाया था। टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने 112 रनों की साझेदारी की। इशान के आउट होने के बाद जल्द ही तिलक वर्मा भी चलते बने, फिर 15वें ओवर के अंत में एंट्री हुई रिंकू सिंह की। भारत को 31 गेंदों में 55 रनों की जरूरत थी। यहां से रिंकू ने सूर्या के साथ पारी को आगे बढ़ाया और जीत को लगभग तय कर दिया।
Read More: School Closed : आज इस जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश
18वें ओवर में मैच में मोड़ आया, जब सूर्या 80 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम इंडिया को 14 गेंदों में सिर्फ 15 रनों की जरूरत थी और रिंकू 7 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे। अक्षर पटेल ने 19वें ओवर की 3 गेंदें मिस करने के बाद चौथी पर 1 रन लिया। अब 8 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे। रिंकू ने आखिरी दो गेंदों में चौका और 1 रन लेकर जरूरत को 6 गेंदों में 7 रन पर पहुंचा दिया।
𝙎𝙪𝙧𝙮𝙖 𝙙𝙖𝙙𝙖, 𝙩𝙪𝙡𝙖 𝙢𝙖𝙖𝙣𝙡𝙖 🫡
Witness the world no. 1️⃣ T20I batter putting on a show in the 1st #INDvAUS T20I of #IDFCFirstBankT20ITrophy, LIVE now on #Sports18, #JioCinema & #ColorsCineplex.#INDvAUS #JioCinemaSports pic.twitter.com/aCxz9ovPvz
— JioCinema (@JioCinema) November 23, 2023
फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू ने चौका जमा दिया और जीत पक्की लगने लगी। तीसरी गेंद से ड्रामा शुरू हो गया। पहले अक्षर पटेल और फिर रवि बिश्नोई आउट हो गए। 2 गेंदों में 2 रन चाहिए थे। हालांकि बिश्नोई के रन आउट के बावजूद रिंकू स्ट्राइक पर थे। पांचवीं गेंद पर रिंकू 2 रन के लिए दौड़े लेकिन सिर्फ 1 रन हो सका, क्योंकि दूसरे छोर पर अर्शदीप रन आउट हो गए।
अब एक गेंद पर 1 रन चाहिए था और रिंकू ने शॉन एबट की गेंद को छक्के के लिए भेज दिया और टीम को जीत दिला दी। हालांकि, रिंकू को 6 रन नहीं मिले क्योंकि एबट की गेंद नोबॉल थी और भारत जीत गया था। रिंकू को भले ही 6 रन नहीं मिले लेकिन सिर्फ 14 गेंदों में 22 रन बनाकर और लगातार गिरते विकेटों के बीच मैच फिनिश कर रिंकू ने दिखा दिया कि वो सिर्फ IPL ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए भी फिनिशर का रोल निभा सकते हैं। जाहिर तौर पर एमएस धोनी के बाद एक फिनिशर की तलाश कर रही टीम इंडिया के लिए रिंकू ने एक विकल्प पेश किया है।
Rinku Singh’s heroics gets 🇮🇳 over the line in the 1st #INDvAUS T20I of #IDFCFirstBankT20ITrophy 💙#TeamIndia #JioCinemaSports pic.twitter.com/6F77QT6Kpr
— JioCinema (@JioCinema) November 23, 2023
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
5 hours agoपटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स का मैच टाई रहा
18 hours agoचेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
19 hours ago