टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच चल रहा मुकाबला मजेदार मोड़ पर आ गया था, लेकिन अचानक बारिश की वजह से टी20 सीरीज को रद्द कर दिया गया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था। इस मैच का अभी तक 3.3 ओवर का खेल खेला जा चुका है और आगे का मुकाबला कब खेला जाएगा। इसको लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें : मजा नहीं आ रहा बॉस… लिखकर छोड़ दी नौकरी…. वायरल हुआ कर्मचारी का रेजिग्नेशन लेटर
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई है । मैच के शुरुआत में पहले 2 मैच पर अफ्रीका ने जीत हासिल की, तो वहीं भारत ने भी 2 मैच जीत कर अफ्रीका टीम को खेल में कड़ी टक्कर दी है, जिसकी वजह से अभी मुकाबला ड्रा हो गया है।
यह भी पढ़ें: ‘जिस दिन कांग्रेस खत्म होगी उसी दिन मोदी भी…’
बारिश की वजह से मैच रद्द होने को लेकर प्रशंसकों में काफी नाराजगी है और आगे का मुकाबला देखने को काफी उत्साहित भी है । अगर बारिश नहीं होती तो इस सीरीज का फाइनल और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था । इस सीरीज के लिए पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और साथ ही भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया हैं । भारतीय टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की जल्द ही इस मुकाबले की फाइनल तारीख की घोषित की जाएगी । अब देखना यह है की इस मैच का आखिरी मुकाबला कब होगा और किसकी जीत होगी।
यह भी पढ़ें: अग्निपथ के बाद अब पूरे देश में लागू की जाएगी केंद्र सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना