एएफसी क्वालीफायर में भारत की अंडर-20 टीम का सामना ईरान से |

एएफसी क्वालीफायर में भारत की अंडर-20 टीम का सामना ईरान से

एएफसी क्वालीफायर में भारत की अंडर-20 टीम का सामना ईरान से

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 04:36 PM IST, Published Date : September 26, 2024/4:36 pm IST

विएंतियाने (लाओस), 26 सितंबर (भाषा) भारत शुक्रवार को एएफसी अंडर-20 एशियाई कप 2025 क्वालीफायर के अपने अगले ग्रुप जी मैच में ईरान का सामना करने से पहले अपनी कमियों को दूर करना चाहेगा।

भारत ने अपने पहले ग्रुप जी मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की।

भारतीय टीम के मुख्य कोच रंजन चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पिछला मैच हमारी टीम के लिए बड़ी प्रेरणा थी। मैंने हमेशा कहा है कि किसी टूर्नामेंट का पहला मैच जीतना महत्वपूर्ण होता है और लड़कों ने मंगोलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम अभी जीत का जश्न नहीं मना सकते। हमें तुरंत अगले मैच की तैयारी शुरू करनी चाहिए। हमने मंगोलिया के खिलाफ कई मौके गंवाए और ईरान के खिलाफ हम ऐसा नहीं कर सकते। ’’

ईरान ने अपने पहले मैच में मेजबान लाओस को 8-0 से रौंद दिया था जिससे वह ग्रुप जी में शीर्ष पर पहुंच गया है।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)