एशिया कप तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत पदक तालिका में शीर्ष पर |

एशिया कप तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत पदक तालिका में शीर्ष पर

एशिया कप तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत पदक तालिका में शीर्ष पर

Edited By :  
Modified Date: February 22, 2025 / 11:05 PM IST
,
Published Date: February 22, 2025 11:05 pm IST

बैंकॉक, 22 फरवरी (भाषा) भारत ने एशिया कप विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के पहले चरण में पांच स्वर्ण समेत आठ पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया ।

रिकर्व पुरूष वर्ग में भारत के विष्णु चौधरी और राहुल पहले दूसरे स्थान पर रहे ।

बसंती महतो ( महिला रिकर्व ), कुशल दलाल ( पुरूष कंपाउंड ), पुरूष रिकर्व टीम (विष्णु, गोल्डी मिश्रा और राहुल ), पुरूष कंपाउंड टीम ( कुशल, मानव जाधव और गणेश ) ने स्वर्ण पदक जीते ।

बसंती और विष्णु ने रिकर्व मिश्रित टीम में रजत पदक जीता । महिला कंपाउंड टीम को कांस्य पदक मिला ।

कोरिया तालिका में दूसरे स्थान पर रहा ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)