नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय टीम श्रीलंका के कोलंबो में 12 से 21 जनवरी के बीच होने वाले दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम भी भाग लेंगी।
डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी पूरे देश के लिए गर्व की बात है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोलंबो में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से न सिर्फ हमारे खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि इससे खेलों में समान अवसर की महत्ता भी उजागर होगी।’’
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गिल को बाहर करने पर नायर ने कहा, रोहित को…
3 hours ago