एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत |

एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 04:07 PM IST, Published Date : October 19, 2024/4:07 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) भारत एक से 10 दिसंबर तक पहली बार एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जिसका आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा।

टूर्नामेंट के 20वें चरण का आयोजन पहले कजाखस्तान के अल्माटी में होना था लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण इसका स्थल बदलना पड़ा।

भारत के अलावा ईरान, दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, कजाखस्तान, हांगकांग और सिंगापुर टूर्नामेंट में भाग लेने वाले मजबूत देश हैं।

एशियाई हैंडबाल महासंघ के तकनीकी सहायक निदेशक अब्दुल्लाह अल थेयब ने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत में एशियाई महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप के 20वें चरण की मेजबानी करने को लेकर हम बहुत खुश हैं। यह टूर्नामेंट भारत की क्षमता को दर्शाता है। ’’

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली शीर्ष चार टीमें सीधे वैश्विक प्रतियोगिता आईएचएफ विश्व महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारत इस एशियाई टूर्नामेंट में आठवीं दफा शिरकत कर रहा है जबकि देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो बार 2000 और 2022 में छठा स्थान हासिल करना रहा है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)