नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) भारत 2026 में एशियाई राइफल एवं पिस्टल कप की मेजबानी करेगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बुधवार को यह घोषणा की।
भारत को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने का फैसला एशियाई निशानेबाजी परिसंघ (एएससी) की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया।
एएससी के महासचिव डुएज अलओटैबी ने एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह को भेजे गए पत्र में मेजबान महासंघ को प्रतियोगिता की प्रस्तावित तिथियों से अवगत कराने के लिए कहा है।
सुल्तान सिंह ने कहा,‘‘हम एक और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने से बेहद खुश हैं। हम एशियाई निशानेबाजी परिसंघ की कार्यकारी समिति के बहुत आभारी हैं और हम उन्हें आश्वासन देते हैं कि हमेशा की तरह हम इस प्रतियोगिता का शानदार तरीके से आयोजन करेंगे।’’
एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने भी कहा, ‘‘यह अंतरराष्ट्रीय सर्किट में भारतीय निशानेबाजी के बढ़ते महत्व का एक और सबूत है और हम बेहद खुश हैं कि हमारे खिलाड़ियों को अपने घरेलू दर्शकों के सामने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।’’
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वेस्टइंडीज की घरेलू धरती पर दो साल में पहली जीत
2 hours agoपंजाब एफसी ने मुंबई सिटी को 3-0 से हराया
14 hours ago