नई दिल्ली : India Vs South Africa 2nd ODI : दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में मंगलवार को यहां भारत को 8 विकेट से शिकस्त देकर 1-1 से बराबरी की। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 211 रन पर आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में एक विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफीका के लिए टोनी डी जोरजी ने सबसे ज्यादा नाबाद 119 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, धान खरीदी और बोनस वितरण के लिए दिए आवश्यक निर्देश
India Vs South Africa 2nd ODI : मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने उसे 212 रनों का टारगेट दिया।इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट गंवाकर 42.3 ओवरों में ही मुकाबला जीत लिया।
अफ्रीकी पारी में टोनी डी जोरजी ने 122 गेंदों पर 119 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में टॉनी ने 6 छक्के और 9 चौके जमाए। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा। इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 81 गेंदों पर 52 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका। अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह ही 1-1 विकेट ले पाए।