भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट पर 370 रन बनाए |

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट पर 370 रन बनाए

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट पर 370 रन बनाए

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 02:56 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 2:56 pm IST

राजकोट, 12 जनवरी (भाषा) जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 102 रन की पारी और अन्य बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर बनाया।

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान स्मृति मंधाना (73) और प्रतिका रावल (67) ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोड्रिग्स और हरलीन देयोल (89) ने तीसरे विकेट के लिए 183 रन जोड़े।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers