नई दिल्ली। Women’s Asia Cup 2024 : महिला टी20 एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने 26 जुलाई को बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। अब 28 जुलाई को फाइनल में उसका मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। यह महिला एशिया कप का नौवां संस्करण है और भारत नौवीं बार फाइनल में पहुंचा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 80 रन बनाए थे। भारत ने बिना किसी नुकसान के 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने 55 और शेफाली वर्मा ने 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अब भारतीय टीम 28 जुलाई को फाइनल में खेलती हुई नजर आएगी।
Women’s Asia Cup 2024 : दाम्बुला के रंगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारत की सधी हुई गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 80 रन ही बना पाई। इस तरह भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला, जिसने उसने 11 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर हासिल कर लिया।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाया। वह 9 चौके और एक छक्के की मदद से 39 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा ने 28 गेंद का सामना किया और 2 चौके लगाए। वह 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश की ओर से नादिया अख्तर सबसे महंगी साबित हुईं। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिए।
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबिया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर।
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
3 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
4 hours ago