इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत WTC रैंकिंग में दूसरे पायदान पर.. | India reach second place in WTC rankings with win over England

इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत WTC रैंकिंग में दूसरे पायदान पर..

इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत WTC रैंकिंग में दूसरे पायदान पर..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 16, 2021/7:56 am IST

चेन्नई, 16 फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 317 रन की बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है।

पढ़ें- पेट्रोल के बाद जमीनों के दाम 15 से 20 फीसदी बढ़ाने की तैयारी, 22 को साइकिल से विधानसभा जाएंगे कांग्रेसी

चेपॉक के मैदान पर इस जीत के साथ भारत डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में 69.7 अंक प्रतिशत और कुल 460 अंक के साथ न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। तालिका की शीर्ष दो टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर जून में फाइनल खेलेगी। न्यूजीलैंड के नाम 70 अंक प्रतिशत के साथ कुल 420 अंक है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोले जाने को ह…

भारतीय टीम श्रृंखला का पहला मैच 227 रन से हार गयी थी। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम एक जीत और एक ड्रा की जरूरत है। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी। विराट कोहली की टीम डब्ल्यूटीसी चक्र में छठी श्रृंखला खेल रही है जिसमें उसने 10 मैच जीते है जबकि उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रा रहा है।

पढ़ें- सीधी हादसे में अब तक 38 की मौत, गृहमंत्री अमित शाह,..

ऑस्ट्रेलियाई टीम 69.2 अंक प्रतिशत और कुल 332 अंकों के साथ दूसरे तथा इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड के नाम कुल 442 है जो 67 अंक प्रतिशत के बराबर है। श्रृंखला का तीसरा मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा। मोंटेरा मैदान में खेले जाना वाला यह दिन-रात्रि मैच है।