India moving towards another medal, PV Sindhu enters pre-quarterfinals

PV Sindhu in Paris Olympics: एक और पदक की ओर बढ़ रहा भारत, पीवी सिंधु की प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री, विरोधी को 34 मिनट में ही चटाई धूल

एक और पदक की ओर बढ़ रहा भारत, पीवी सिंधु की प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री, India moving towards another medal, PV Sindhu enters pre-quarterfinals

Edited By :   Modified Date:  July 31, 2024 / 02:28 PM IST, Published Date : July 31, 2024/1:54 pm IST

पेरिसः PV Sindhu in Paris Olympics दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में एस्तोनिया के क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया । रियो ओलंपिक में रजत और तोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने यह एकतरफा मुकाबला 34 मिनट में जीता। इससे पहले उन्होंने ग्रुप एम के पिछले मैच में मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से हराया था।

Read More : Paris Olympics 2024: गोल्ड से कुछ ही कदम दूर भारत की बेटी मनु भाकर.., पेर‍िस ओलंप‍िक में अपने नाम दर्ज करेंगी ये रिकार्ड 

सिंधु को इन शटलर्स से मिलेगी टक्कर

PV Sindhu in Paris Olympics सिंधु की पहली बड़ी चुनौती राउंड ऑफ 16 में मिलेगी, जब वह टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक मुकाबले की उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं चीन की हे बिंगजियाओ से भिड़ेंगी। बिंगजियाओ को सिंधु ने उस मैच में 21-13, 21-15 से आसानी से हराया था। हालांकि बिंगजियाओ ने 2022 एशियाई खेलों में सिंधु से अपना पिछला मुकाबला जीता था। हेड टू हेड की बात करें, तो सिंधु के खिलाफ बिंगजियाओ का रिकॉर्ड 11-9 है। यदि बिंगजियाओ को हराकर सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं, तो चीनी खिलाड़ी चेन यूफेई (कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो) उनके सामने होंगी।

Read More : Government Scheme: श्रमिक परिवार की बेटियों को मिली बड़ी सौगात, खाते में डाले गए 11 करोड़ 96 लाख से अधिक राशि… 

2016 ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को दी थी मात

भारतीय सुपरस्टार ने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में किसी भी चीनी शटलर से कोई मैच नहीं हारा है,लेकिन यूफेई शानदार फॉर्म में हैं। मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन ने इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया ओपन जीता था, जिसमें उन्होंने फाइनल में दुनिया की नंबर-1 एन सेयंग को हराया था। सिंधु और यूफेई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच जीते हैं। सेमीफाइनल में सिंधु का सामना स्पेनिश दिग्गज कैरोलिना मारिन से हो सकता है, जो हमेशा से उनकी तगड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं। मारिन के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, जिसमें वह 5-12 से पीछे हैं। इसी मारिन ने 2016 ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को मात दी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)