shooter Rubina Francis won bronze in Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला पांचवां मेडल, शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारतीय पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है।

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2024 / 07:37 PM IST
,
Published Date: August 31, 2024 7:37 pm IST

नई दिल्ली : Paris Paralympics 2024: पैरिस में आयोजित पैरालंपिक 2024 में भारत का जलवा बरकरार है। पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत ने एक और मेडल पर कब्जा जमाया है। ये मेडल भारतीय पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने दिलाया है। रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालिंपिक में देश के निशानेबाजों के दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। रुबीना ने 8 महिलाओं के फाइनल में कुल 211.1 स्कोर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने दिन में पहले क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

यह भी पढ़ें : PM kisan Samman Nidhi 18th Installment: इस दिन जारी हो सकती है किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त, क्या है लेटेस्ट अपडेट जानें यहां 

भारत को मिला पांचवा मेडल

Paris Paralympics 2024:  पेरिस पैरालिंपिक में यह भारत का शूटिंग में चौथा और कुल 5वां मेडल है। इससे पहले पेरिस पैरालंपिक में दूसरे दिन अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में जीते गए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल गोल्ड मेडल का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए इतिहास रच दिया था, जबकि उनकी हमवतन मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल जीता। बता दें, SH1 कैटेगरी में एथलीट बिना किसी कठिनाई के अपनी बंदूक पकड़ सकते हैं और व्हीलचेयर या कुर्सी पर खड़े या बैठे हुए शूटिंग कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers