India gets 7th medal in Paris Paralympics, Nishad Kumar wins silver

Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक में भारत के खाते में 7वां मेडल, आधी रात निषाद कुमार ने किया कमाल, बना डाला ये खतरनाक रिकॉर्ड

पेरिस पैरालंपिक में भारत के खाते में 7वां मेडल, India gets 7th medal in Paris Paralympics, Nishad Kumar wins silver

Edited By :  
Modified Date: September 2, 2024 / 07:49 AM IST
,
Published Date: September 2, 2024 7:49 am IST

पेरिस/शेटराउ : Nishad Kumar wins silver पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का कमाल जारी है। पुरुषों की हाई जंप (T47) में भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने कमाल दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। 25 साल के निषाद कुमार ने टोक्यो में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसी के साथ बैक टू बैक पैरालंपिक खेलों में भारत की चांदी कराने वाले वो सबसे युवा पारा-एथलीट बन गए हैं। भारत ने इस पैरालंपिक में अब सातवां मेडल जीत लिया है।

Read More : Paris Paralympics 2024 Update : प्रीति पाल ने कांस्य पर किया कब्जा, शटलर सुहास और नितेश से गोल्ड की उम्मीद, भारत के खाते में अब तक आए इतने मेडल 

Nishad Kumar wins silver भारत के निषाद कुमार ने जिस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, उसी इवेंट का गोल्ड मेडल USA के रॉडरिक टाउनसेंड-रॉबर्ट्स के नाम रहा। अमेरिकी हाई जंपर ने 2.08 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पैरालंपिक खेलों में USA के एथलीट का ये लगातार तीसरा गोल्ड है। निषाद ने हालांकि USA के हाई जंपर को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश की, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिली और दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

Read More : Mahtari Vandana Yojana: आज 70 लाख महिलाओं को मिलेगा तीजा-पोरा का उपहार, खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 1-1 हजार रुपए 

निषाद की तरह राम पाल नहीं कर सके कमाल

मेंस T47 हाई जंप इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल NPA के जी।मर्गीव के नाम रहा, जिन्होंने पूरे 2 मीटर की छलांग लगाई। इसी स्पर्धा में निषाद कुमार के अलावा एक और भारतीय जंपर राम पाल ने भी हिस्सा लिया, मगर वो 1,95 मीटर से ज्यादा ऊंचा नहीं कूद सके। राम पाल 7वें स्थान पर रहे।

Read More : MP Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर एक्टिव हुआ स्ट्रॉन्ग सिस्टम, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

भारत ने अब तक जीते 7 मेडल

निषाद कुमार ने भारत के लिए 7वां मेडल जीता। निषाद की दिलाई सफलता के बाद भारत की झोली में अब 1 गोल्ड मेडल के अलावा 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल हो चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp