भारत ने बांग्लादेश को दिये शुरुआती झटके |

भारत ने बांग्लादेश को दिये शुरुआती झटके

भारत ने बांग्लादेश को दिये शुरुआती झटके

:   Modified Date:  September 20, 2024 / 11:43 AM IST, Published Date : September 20, 2024/11:43 am IST

चेन्नई, 20 सितंबर (भाषा) भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच से पहले बांग्लादेश के तीन विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शदमन इस्लाम दो रन पर बोल्ड किया जबकि आकाश दीप ने जाकिर हसन (तीन रन) और मोमिनुल हक (शून्य) के विकेट उखाड़े।

लंच के विश्राम के समय कप्तान नजमुल हसन शंटो (15) और मुशफिकुर रहीम (चार) क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 376 रन पर आउट हुई।

  दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए, जिसमें सबसे पहले जडेजा (86) का विकेट गिरा।

अश्विन अपनी पारी में और 11 रन जोड़कर 113 रन पर तस्कीन अहमद का शिकार बने।

बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन तीन विकेट झटके जिसमें अश्विन के अलावा जडेजा और आकाश दीप का विकेट शामिल है।

युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट लिये।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers