India Champions Trophy Squad Live चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज किया जाएगा। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे टीम की घोषणा की जाएगी। यह घोषणा चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा की जाएगी। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनी जाएगी। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। वह सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।
India Champions Trophy Squad Live रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे है ऐसे में कुलदीप यादव का चयन उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर आधारित होगा। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। वही विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण नायर पर नजर रहेगी। वहीं संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद ऋषभ पंत को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज का स्थान दिया जा सकता है। सैमसन की जगह ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, केएल राहुल या यशस्वी जायसवाल।
Follow us on your favorite platform:
भारतीय पुरुष टीम श्रीलंका को हराकर खोखो विश्व कप के…
12 hours agoकरुण नायर की उपलब्धि असाधारण से कम नहीं: तेंदुलकर
12 hours ago