मेलबर्न, 29 दिसंबर (भाषा) नितीश कुमार रेड्डी के 114 रन की मदद से भारत ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 369 रन बनाए जिससे मेजबान टीम ने 105 रन की बढ़त हासिल की।
रेड्डी ने 189 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा और वह भारतीय पारी में आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)