भुवनेश्वर । कप्तान सुनील छेत्री और लल्लिंजुआला छांगते के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में रविवार को यहां लेबनान को 2-0 से शिकस्त दी। भारत ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। टीम ने 2018 में इसके शुरुआती सत्र के फाइनल में कीनिया को हराया था जबकि 2019 भारत चौथे और आखिरी स्थान पर रहा था। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में शुरुआत से दबदबा बनाया लेकिन गोल करने के मौके को भुनाने में नाकाम रहे।
Read More : रिश्वत लेते पकड़ा गया इस यूनिवर्सिटी का कुलपति, घर की आलमारी से बरामद हुए 50 हजार रुपये नकद
सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज छेत्री ने मैच का दूसरा हाफ शुरू होते ही गोल दाग दिया जबकि इस गोल में मददगार की भूमिका निभाने वाले छांगते ने 66वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दोनों टीमों ने इसके बाद कई और प्रयास किये लेकिन गोल करने में नाकाम रहे।
Read more : मां ने बेटे-बेटी समेत खुद को लगाई आग, दो की मौत, इस वजह से महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम