आखिरी वनडे में श्रीलंका को हराकर 5-0 से सीरीज जीता भारत | India beat Sri Lanka 5-0 in the last ODI

आखिरी वनडे में श्रीलंका को हराकर 5-0 से सीरीज जीता भारत

आखिरी वनडे में श्रीलंका को हराकर 5-0 से सीरीज जीता भारत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: September 3, 2017 6:46 am IST

 

 

टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत पांचवें और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर लिया है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 46.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही ढेर कर दिया था. आपको बता दें कि इस मुकाबले में धोनी ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. धोनी 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं.