भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी लीग मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराया |

भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी लीग मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराया

भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी लीग मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराया

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 03:13 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 3:13 pm IST

हुलुनबुइर (चीन), 14 सितंबर (भाषा) गत चैंपियन भारत ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारत की यह छह टीमों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है।

पाकिस्तान ने अहमद नदीम (8वें मिनट) के गोल से बढ़त हासिल की लेकिन हरमनप्रीत सिंह (13वें और 19वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को जीत दिलाई।

इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया था।

राउंड रॉबिन प्रारूप से शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers