हुलुनबुइर (चीन), 11 सितंबर (भाषा) गत चैम्पियन भारत ने बुधवार को यहां हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को 8-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
राज कुमार पाल ने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में तीन गोल दागे जबकि अराईजीत सिंह हुंडल ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल किये। जुगराज सिंह ने सातवें, हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में एक एक गोल दागे।
मलेशिया के लिए अखिमुल्लाह अनुवर ने 34वें मिनट में एक गोल किया।
भारत अभी तीन जीत से नौ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।
छह टीम का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है और शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी जबकि 17 सितंबर को फाइनल खेला जायेगा।
भाषा
नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे चरण में वाणी को…
2 hours ago