राजगीर (बिहार), 17 नवंबर (भाषा) गत चैंपियन भारत ने रविवार को यहां महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 3-0 से हराकर अजेय रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका (47वें और 48वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में भारत के लिए गोल किया।
पांच मैचों में पांच जीत के साथ भारत अधिकतम 15 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन (12) दूसरे स्थान पर है।
भारत मंगलवार को सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर काबिज जापान से भिड़ेगा जबकि चीन का सामना अंतिम-चार के दूसरे मैच में तीसरे स्थान पर काबिज मलेशिया से होगा।
दिन के अन्य मैचों में मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हराया जबकि चीन ने दक्षिण कोरिया को समान अंतर से मात दी।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ताजिल राव एलजीबी फॉर्मूला चार के विजेता बनें
2 hours ago