भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में की बराबरी, दोनों टीम 2-2 पर | India beat England by eight runs

भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में की बराबरी, दोनों टीम 2-2 पर

भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में की बराबरी, दोनों टीम 2-2 पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: March 18, 2021 5:53 pm IST

अहमदाबाद: भारत ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां इंग्लैंड को आठ रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद आठ विकेट पर 185 रन बनाये। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 177 रन ही बना पायी।

Read More: शादी के चार दिन बाद ही भांजे पर दिल दे बैठी मामी, मामा की गैरमौजूदगी में कर डाला ये कांड

भारत

रोहित शर्मा का एवं बो आर्चर 12

केएल राहुल का आर्चर बो स्टोक्स 14

सूर्यकुमार यादव का मलान बो करेन 57

विराट कोहली स्टं बटलर बो राशिद 01

ऋषभ पंत बो आर्चर 30

श्रेयस अय्यर का मलान बो आर्चर 37

हार्दिक पंड्या का स्टोक्स बो वुड 11

शार्दुल ठाकुर नाबाद 04

वाशिंगटन सुंदर का राशिद बो आर्चर 04

भुवनेश्वर कुमार नाबाद 00

अतिरिक्त (लेग बाई 05, वाइड 04) 09

कुल (20 ओवर में आठ विकेट पर) 185

विकेट पतन : 1-21, 2-63, 3-70, 4-110, 5-144, 6-170, 7-174, 8-179

गेंदबाजी

राशिद 4-1-39-1

आर्चर 4-0-33-4

वुड 4-1-25-1

जोर्डन 4-0-41-0

स्टोक्स 3-0-26-1

करेन 1-0-16-1