India beat England by 150 runs

IND vs ENG 5th T20: इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा, अभिषेक ने खेली तूफानी पारी

IND vs ENG 5th T20: भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच में बुरी तरह हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2025 / 10:34 PM IST
,
Published Date: February 2, 2025 10:34 pm IST

मुंबई: IND vs ENG 5th T20: भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच में बुरी तरह हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में रविवार को 150 रनों से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने मुंबई में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने विस्फोटक शतक जड़ने के साथ-साथ 2 विकेट भी झटके। अभिषेक ने इस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. शिवम दुबे भी भारत के लिए अहम साबित हुए। इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने अर्धशतक लगाया।

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 247 रन बनाए थे। इस दौरान अभिषेक ने 135 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे ने 30 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 97 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी वानखेड़े स्टेडियम में कमाल का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: Udit Narayan female fan kissing video: सिंगर उदित नारायण ने युवती को किया ‘किस’, वीडियो सामने आने के बाद विवादों में घिरे

अभिषेक शर्मा ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी

IND vs ENG 5th T20: अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। उन्होंने महज 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बना डाले. अभिषेक की इस पारी में 7 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। शिवम दुबे ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 247 रन बनाए। ओपनर संजू सैमसन 16 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सूर्यकुमार यादव महज 2 रन ही बना सके।

यह भी पढ़ें: Swami Avdheshanand Giri: ‘कुछ लोग सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए योगी सरकार की व्यवस्थाओं की बुराई कर रहे’-महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि 

97 रनों के स्कोर पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम

IND vs ENG 5th T20: भारत के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवरों में महज 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान फिलिप साल्ट ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। साल्ट ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. जैकब बेथेल 10 रन बनाकर आउट हुए। इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।