IND Vs BAN 3rd T20 Match : आज हैदराबाद में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश तीसरा टी20 मैच.. टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, यहां देखें सकेंगे लाइव मैच.. |

IND Vs BAN 3rd T20 Match : आज हैदराबाद में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश तीसरा टी20 मैच.. टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, यहां देखें सकेंगे लाइव मैच..

IND Vs BAN 3rd T20 Match : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच हैदराबाद में आज खेला जाएगा।

:   Modified Date:  October 12, 2024 / 09:00 AM IST, Published Date : October 12, 2024/9:00 am IST

हैदराबाद। IND Vs BAN 3rd T20 Match : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच हैदराबाद में आज खेला जाएगा। पिछले 2 मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर 2—0 से बढ़त बनाई हुई है। वहीं क्लीन स्विप के इरादे के टीम इंडिया आज मैदान में उतरेगी। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है, इसलिए संभव है कि आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। बता दें कि आज शाम 7 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला शुरू होगा।

read more : Dussehra 2024 Shubh Muhurat : ‘बुराई पर अच्छाई की जीत..’ देशभर में दशहरे की धूम, यहां देखें रावण दहन और शस्त्र पूजन का शुभ मुहूर्त 

यहां देखें लाइव मैच

अगर आप भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर जाना होगा। इसी के माध्यम से आप मैच का मजा ले पाएंगे। अगर आप ओटीटी के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो आपको जियो सिनेमा एप डाउनलोड करना होगा जहां आप फ्री में मैच देख पाएंगे। बता दें कि टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी।

हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

हैदराबाद की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की उम्मीद है और यहां कि पिच पूरी तरह से सपाट है जिस पर बिल्कुल भी घास नहीं है। इस मैच में टॉस की भूमिका बहुत ज्यादा अहम नहीं रहेगी क्योंकि यहां मैच की दोनों पारियों में बड़े स्कोर बन सकते हैं। ऐसा संभव है कि यहां का मुकाबला हाई स्कोरिंग हो क्योंकि इस मैदान पर अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम बड़े लक्ष्य के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही है। यहां पर दोनों मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि पहले खेलने वाली टीमों को हार मिली है।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो