हैदराबाद। IND Vs BAN 3rd T20 Match : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच हैदराबाद में आज खेला जाएगा। पिछले 2 मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर 2—0 से बढ़त बनाई हुई है। वहीं क्लीन स्विप के इरादे के टीम इंडिया आज मैदान में उतरेगी। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है, इसलिए संभव है कि आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। बता दें कि आज शाम 7 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला शुरू होगा।
अगर आप भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर जाना होगा। इसी के माध्यम से आप मैच का मजा ले पाएंगे। अगर आप ओटीटी के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो आपको जियो सिनेमा एप डाउनलोड करना होगा जहां आप फ्री में मैच देख पाएंगे। बता दें कि टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी।
हैदराबाद की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की उम्मीद है और यहां कि पिच पूरी तरह से सपाट है जिस पर बिल्कुल भी घास नहीं है। इस मैच में टॉस की भूमिका बहुत ज्यादा अहम नहीं रहेगी क्योंकि यहां मैच की दोनों पारियों में बड़े स्कोर बन सकते हैं। ऐसा संभव है कि यहां का मुकाबला हाई स्कोरिंग हो क्योंकि इस मैदान पर अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम बड़े लक्ष्य के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही है। यहां पर दोनों मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि पहले खेलने वाली टीमों को हार मिली है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।
खेल पंचाट ने शेख तलाल की अपील खारिज की, रणधीर…
10 hours agoबुमराह जैसा गेंदबाज नहीं देखा: बॉर्डर
11 hours ago