ब्रिसबेन, 16 दिसंबर (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां बारिश के बाद दूसरे सत्र में खेल फिर शुरू हो गया।
बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत पहली पारी में तीन विकेट पर 27 रन बनाकर संकट में था।
भारत ऑस्ट्रेलिया से 418 रन से पीछे है।
इससे पूर्व पहले सत्र में जैसे ही जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया तो अचानक तेज बारिश शुरू हो गई जिससे लंच जल्दी लेना पड़ा।
तीसरे दिन का खेल और भारत की पारी भी बारिश के कारण थोड़ी देर से शुरू हुई।
पहले दिन भी बारिश ने खलल डाला था और 15 ओवर से भी कम का खेल संभव हो पाया था।
पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर है।
भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ऑस्ट्रेलिया 445 रन पर सिमटा, भारत की खराब शुरुआत
55 mins agoभारत के तीन विकेट पर 22 रन
2 hours agoऑस्ट्रेलिया की पारी 445 रन पर सिमटी
2 hours ago