कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) विश्व चैम्पियन भारतीय टीम और यहां दौरे पर आई इंग्लैंड टीम बुधवार को होने वाले पहले टी20 मैच के लिये यहां पहुंच गई ।
ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर तीन साल बाद पहला टी20 मैच हो रहा है ।
दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी ।
एसए 20 खेलकर आये इंग्लैंड के हरफनमौला लियाम लिविंगस्टान सबसे पहले पहुंचे जो दक्षिण अफ्रीका से सीधे आये थे ।
जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दुबई से शाम को यहां पहुंचे ।
टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने अपने शहरों से आये हैं । नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह 4 . 30 पर पहुंचे । उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आये ।
मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी खिलाड़ी शाम को पहुंचे ।
करीब चौदह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी और हरफनमौला हार्दिक पंड्या देर रात को पहुंचेंगे ।
दोनों टीमें पहले मैच से पूर्व तीन अभ्यास सत्रों में भाग लेंगी ।
दूसरा टी20 चेन्नई में 25 जनवरी को और तीसरा दो फरवरी को मुंबई में खेला जायेगा ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)