कानपुर। IND vs BAN 2nd Test Match Live : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से धूल चटाई थी। दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर-1 की पोजिशन और मजबूत करने पर होगी।
बता दें कि बांग्लादेश ने इस मुकाबले में सधी शुरुआत की। लेकिन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाकिर हसन को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया। उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था। वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW किया।
1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था। तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं। वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है। वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रही है।
IND vs BAN Live Score- भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
IND vs BAN Live Score- बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
Follow us on your favorite platform:
दिल्ली एसजी पाइपर्स को जेएसडब्ल्यू सूरमा ने हराया
14 hours ago