नई दिल्ली: IND-W vs PAK-W live streaming बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप में आज सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। रोमांचक मतलब तो आप समझ ही गए होंगे कि आज कौन-कौन से देश के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। जी हां आज विमेंस एशिया एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। बता दें कि पुरुषों की टीम की ही तरह जब महिलाओं की टीम भी एक दूसरे से भिड़ती है तो दोनों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है।
Read More: प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन सात जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल
IND-W vs PAK-W live streaming महिला एशिया कप 2022 में पाइंट टेबल में भारत शुरुआत के तीन मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि पाकिस्तान को तीन मैचों में से दो में जीत मिली है। इसके बाद पाकिस्तान पाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं भारत पाकिस्तान के बीच पिछले मैचों की बात करें तो दोनों देश वर्ल्ड कप और हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में आमने-सामने हुए थे। लेकिन इन दोनों सीरीज में भी पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खेले जाने वाले मुकाबला आज दोपहर 1 बजे से सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इस मुकाबले को डिजनी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ऐप पर भी देख सकते हैं।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़ और तुबा हसन
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
10 hours ago