indvs sl
IND vs SL Live Score: कोलंबो में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई है। इस कारण इंडिया श्रीलंका का मैच रोकना पड़ा 47 ओवर तक का खेल खेला जा चुका है। इस दौरान टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल 15 और मोहम्मद सिराज 02 पर हैं. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट चटकाए. वहीं चरिथ असालंका को 4 सफलता मिली हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 53, केएल राहुल ने 39 और ईशान किशन ने 33 रनों की पारी खेली है।
बता दें कि श्रीलंकाई स्पिनर्स ने भारत के बल्लेबाजों की हाल खराब कर दी। 186 रन पर ही भारत के 9 विकेट गिर चुके हैं। श्रीलंका पार्ट टाइम स्पिनर चरिथ असालंका ने दो गेंदों में दो विकेट ले लिए असालंका ने पहले बुमराह को आउट किया और फिर कुलदीप यादव को चलता किया। असालंका की यह चौथी सफलता है।