नई दिल्लीः रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच यूएई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के सदस्य घुटने के बल बैठे नजर आए। लेकिन क्या आपको पता है भारतीय टीम ने ऐसा क्यों किया।
दरअसल, भारतीय टीम ने ऐसा करके ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को अपना सपोर्ट दिया।रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टीम डगआउट के बाहर घुटने के बल बैठकर इस वैश्विक मुहिम को समर्थन दिया।
बता दें कि 25 मई 2020 को अमेरिकन पुलिस अधिकारियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रंग से काले व्यक्ति की बेवजह ही निर्मम हत्या कर दी। यह पूरी घटना बीच रोड पर अंजाम दी गई जिसे बहुत से लोगों ने अपने कैमरे में कैद भी कर लिया। जिसके बाद से नस्लवाद के भेद को खत्म करने के लिए ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान चलाया जा रहा है।
Team India bent knees to support the BLM (Black Lives Matter) movement.
Not going into the legitimacy/wokeness of the movement, what India has to do with it?
When does team India going to extend its support to Hindus who are getting persecuted in Bangladesh, by some gestures? pic.twitter.com/GSiofqAsjj
— Angraj (@angraj_) October 24, 2021
आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को…
13 hours ago