रांचीः रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगी। भारत ने इस सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीता था और सीरीज में 1-0 से आगे है। आज रांची में खेल जाने वाले मैच के लिए टास हो गई है।
आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर हर्षल पटेल को आज डेब्यू कैप मिला है। हर्षल को पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने डेब्यू कैप पहनाया।
Read more : गेस्ट हाउस में सजता था जिस्म का बाजार, WhatsApp पर तस्वीर भेजकर बुलाते थे ग्राहक, तीन युवती सहित 6 गिरफ्तार
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।
न्यूज़ीलैंड : मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फ़िलिप्स, टिम साइफ़र्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्न, ईश सोढ़ी।