कोलकाताः भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 185 रन का लक्ष्य दिया है।
Read more : मलाइका अरोड़ा ने ऐसी ड्रेस में करवाया फोटोशूट, दिखने लगा…, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत जोरदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 38 गेंदों पर 69 रन जोड़े। यह जोड़ी कीवी टीम के लिए खतरनाक साबित हो रही थी, लेकिन मिचेल सेंटनर ने ईशान (29) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चार गेंदों के बाद ही सेंटनर ने सूर्यकुमार यादव (0) का विकेट चटकाया। कप्तान सेंटनर यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में उन्होंने पिछले दोनों मैचों में विनिंग शॉट लगाने वाले ऋषभ पंत (4) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Read more : जियो ग्राहकों की मौज! महज 7 रुपए में हर दिन 3GB डेटा, इन सुविधाओं का भी मिलेगा फायदा
रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 56 रन बनाकर ईश सोढी की गेंद पर आउट हुए। NZ को 5वीं सफलता ट्रेंट बोल्ट ने वेंकटेश अय्यर (20) को आउट कर दिलाई। वेंकटेश के आउट होने के दो गेंदों के बाद ही एडम मिल्ने ने श्रेयस अय्यर (25) को आउट कर मैदान से बाहर भेजा। हर्षल पटेल (18) के स्कोर पर हिट-विकेट आउट हुए। अंतिन ओवर में दीपक चाहर ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए।