न्यूजीलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच खेला जाएगा। टी20 मैचों की इस सीरीज में भारत पहले ही 4 मैचों में जीत दर्ज कर 4-0 से आगे है। वहीं, चार मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का मनोबल कमजोर हुआ है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड ने आज तक तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला में कभी सारे मैच नहीं गंवाए है। हालांकि साल 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए है जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी।
आज होने वाले पांचवे और अंतिम टीम 20 मैच में भारत टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। बात अगर टीम रैंकिंग की करें तो सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी।
अंतिम मैच में ऋषभ पंत को मौका मिलने की उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पहले वन-डे में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को अंतिम 15 में तो जगह मिल गई है, लेकिन वे इस सीरीज में अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाए हैं। वे अब तक बेंच में ही हैं। अब जब सीरीज भारत की झोली में आ गई है, तो कप्तान कोहली नया प्रयोग करते हुए आज के मैच में ऋषभ पंत को मैदान में उतार सकते हैं। बता दें कोहली आगामी दिनों में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए लागातार प्रयोग कर रहे हैं। कोहली की चिंता तब और बढ़ गई है, बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान धोनी को कॉट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। वहीं, बात गेंदबाजों की करें तो इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है।
टीम इंडिया के संभावित खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।
न्यूजीलैंड के संभावित खिलाड़ी
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कुग्गेलैन, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, टिम सिफर्ट, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर।
Read More: टॉयलेट करने से मना करने पर शुरू हुआ विवाद गोलीबारी तक पहुंचा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
3 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
4 hours ago