नई दिल्ली: IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भले ही भारत को जीत मिल गई हो, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की कई कमी सामने आई है। खासकर गेंदबाजी में। एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर लेगी। कुल मिलाकर कहे तो इस मैच में भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। मोहम्मद सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 9.75 की इकॉनमी रेट से 39 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को क्लीन बोल्ड किया।
IND vs NZ इन गलतियों को सुधार करने के लिए आने वाले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला ले सकते है। रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे कि रांची में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कोई गेंदबाज ज्यादा रन लुटाए, ऐसे में ‘हिटमैन’ कुछ यंग फास्ट बॉलर्स को आजमाएं। ऐसे में 2 खिलाड़ियों का नाम मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर सामने आ रहा है।
Read more : हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण देने पर लगाई रोक, 6 दिसंबर को अगली सुनवाई
हर्षल पटेल को मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं दूसरे खिलाड़ी के तौर पर आवेश खान का नाम सामने आ रहा है। लिहाजा दोनों में से कोई एक को मौका मिल सकता है।
Follow us on your favorite platform: