मुंबई: IND vs NZ 2nd T20I: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम सात बजे से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हराया था। ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में लखनऊ में होने वाला टी20 मैच जीतना होगा। लखनऊ के इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है। दोनों बार टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है और 190+ स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने यहां श्रीलंका और वेस्टइंडीज को हराया है।
IND vs NZ 2nd T20I: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है। पहले मुकाबले में इनके बल्ले से रन नहीं निकलें। टी20 सीरीज में भी शुभमन गिल पर सबकी निगाहें होंगी।
IND vs NZ 2nd T20I: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल जबरजस्त फॉर्म में हैं। हाल ही श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थीं। ऐसे में अगर आज सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देंगे।
IND vs NZ 2nd T20I: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में गेंद से कोहराम मचा दिया था। आज अगर शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो सकती हैं।
बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया था। यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन का स्कोर सामने रखा। जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर तक 155 रन ही बना सकी थी। इस तरह इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से बढ़त ले चुकी है।
पिच से असमान्य उछाल से हमारे लिए मैच में बने…
2 hours ago