IND VS NZ 2nd T20 : Team India won the second T20 match : लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला गया। टीम इंडिया के लिए यह काफी अहम मुकाबला था। अगर यह मैच भारत हारती है तो सीरीज भी हार जाती। पहला टी20 रांची वाला मुकाबला टीम इंडिया बुरी तरह से हार चुकी है। हार्दिक पांड्या अब तक अपनी कप्तानी में हर टी20 सीरीज जीती है और वह इस सीरीज में भी वापसी करना चाहती।
IND VS NZ 2nd T20 : Team India won the second T20 match : आज दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला जा गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन ही बना सकी। जबाव में टीम इंडिया ने लक्ष्य की पीछा करते हुए यह दूसरा टी20 मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में खो दिया। फिर किशन,और त्रिपाठी, सुंदर भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। अंत तक टीम इंडिया ने कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की बदौलत यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।
भारत प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
4 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
5 hours ago